scorecardresearch
 
Advertisement

Budget 2020: Organic Farming क्या होती है, सरकार इस सेक्टर में उठाने वाली है कौन से बड़े कदम

Budget 2020: Organic Farming क्या होती है, सरकार इस सेक्टर में उठाने वाली है कौन से बड़े कदम

Finance Minister Nirmala Sitaraman ने Budget 2022 सदन के पटल पर पेश कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कई Sector समेत Farming Sector पर विशेष जोर दिया और आने वाले समय में Government की पॉलिसी को देश के सामने रखा. इस दौरान उन्होंने Organic Farming को बढ़ावा देने की बात कही. ऑर्गेनिक खेती फसल उगाने की एक पुरानी टेक्नीक है. वर्तमान समय में ऑर्गेनिक खेती से प्राप्त होने वाली उपज की मांग बहुत अधिक है. ऐसे में हम आपको Organic Farming से जुड़े Facts बता रहे हैं और आने वाले समय में सरकार इस Sector में क्या कदम उठाने वाली उस बारे में बताएंगे.

Advertisement
Advertisement