पहली बार घर खरीदने वालों को वित्त मंत्री ने बजट में राहत दी है. लेकिन घर को बनाने में इस्तेमाल होने वाली तमाम चीजें महंगी कर दी. साथ ही पचास लाख से ज्यादा की जमीन या प्रॉपर्टी बेचने पर एक परसेंट का TDS देना होगा. ये टैक्स खेती वाली जमीन को छोड़कर रियल एस्टेट के सभी सौदों पर लागू होगा.