सरकार ने देश के 5० प्रमुख पर्यटन स्थलों के विकास की महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है. इस मिशन के तहत बुनियादी ढांचे में सुधार, रोजगार सृजन, और आतिथ्य प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. भगवान बुद्ध की जन्मस्थली और कर्मस्थली के विकास की योजना भी शामिल है. मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र की मदद ली जाएगी और वीजा नियमों में ढील दी जाएगी. यह कदम देश के पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मददगार साबित होगा.