scorecardresearch
 
Advertisement

बजट 2019: अंतरिक्ष की ताकत का वाणिज्यिक इस्तेमाल हो-वित्त मंत्री

बजट 2019: अंतरिक्ष की ताकत का वाणिज्यिक इस्तेमाल हो-वित्त मंत्री

पिछले कुछ वर्षों में भारत एक प्रमुख अंतरिक्ष शक्ति के रूप में उभरा है. अब समय आ गया है कि हम हमारी इस क्षमता का व्यावसायिक रूप से दोहन करें. व्यावसायिक रूप से भारत की अंतरिक्ष क्षमता का दोहन करने के लिए एक सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का गठन किया जाएगा. इससे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को तो मदद मिलेगी ही, देश को भी लाभ होगा. NSIL इसरो के साथ मिलकर काम करेगा. अपने बजट भाषण में भी वित्त मंत्री ने आने वाले दशक का लक्ष्य देश के सामने रखा. उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी. इस दौरान उन्होंने प्रदूषण मुक्त भारत, चिकित्सा उपकरणों पर जोर, जल प्रबंधन, अंतरिक्ष कार्यक्रम, चंद्रयान, गगनयान जैसे प्रमुख योजनाओं को बताया.

Presenting her maiden Budget in Parliament, Finance Minister Nirmala Sitharaman announced the incorporation of New Space India Limited (NSIL). The public sector enterprise aims to tap into benefits of the research and development carried out by the Indian Space Research Organisation (ISRO), Sitharaman said.

Advertisement
Advertisement