scorecardresearch
 

रेल बजट को सपा ने बताया निराशाजनक

रेल बजट को समाजवादी पार्टी ने पूरी तरह निराशाजनक बताया है. पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि रेलमंत्री ने रेल यात्री किराया न बढ़ाने के बदले में नई रेल परियोजनाओं पर ताला लगा दिया है. उत्तर प्रदेश के लिए तो इस रेल बजट में कुछ भी नहीं है.

Advertisement
X
सपा ने बजट में यूपी की उपेक्षा का आरोप लगाया
सपा ने बजट में यूपी की उपेक्षा का आरोप लगाया

रेल बजट को समाजवादी पार्टी ने पूरी तरह निराशाजनक बताया है. पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि रेलमंत्री ने रेल यात्री किराया न बढ़ाने के बदले में नई रेल परियोजनाओं पर ताला लगा दिया है. उत्तर प्रदेश के लिए तो इस रेल बजट में कुछ भी नहीं है.

सपा के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने लखनऊ में कहा कि प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी और केन्द्रीय गृहमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ की तरफ भी कोई ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने इस बजट को ढाक के तीन पात वाला बजट करार दिया.

चौधरी ने रेलमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रेलवे की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि अब रेलमंत्री केवल सब्जबाग दिखाकर ही वाहवाही लूट रहे हैं. केन्द्र की बीजेपी सरकार को निजी क्षेत्र में ही अपना संरक्षण दिखाई दे रहा है. कॉरपोरेट घरानों के बल पर सत्ता में आई सरकार के रेलमंत्री मानते हैं कि रेलवे में निवेश घटता जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आम रेल यात्री आज भी परेशान है और कल भी उसकी हालत सुधरने वाली नहीं है. रेल मंत्री बदलाव चाहते तो साहसिक निर्णय लेने की इच्छाशक्ति दिखाते.

Advertisement
Advertisement