हलवा बंटने के साथ ही गुरुवार से आम बजट छपना शुरू हो गया. अब इस हलवे में मिठास है या नहीं, ये 28 फरवरी को ही पता चलेगा, जब वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट भाषण देंगे.
हलवा रस्म के मौके पर वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा वित्त सचिव राजीव महर्षि, राजस्व सचिव शक्तिकांत दास तथा बजट से जुड़े बाकी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. इस बीच, नौकरीपेशा लोगों ने अपनी उम्मीदें सरकार को बता दी हैं. एसोचैम के सर्वे में 92% लोगों ने इच्छा जताई कि इनकम टैक्स छूट सीमा 3 लाख हो जाए. कई एजेंसियों का आकलन है कि वित्त मंत्री यह मांग पूरी कर भी सकते हैं.
हर वर्ष बजट कॉपी की छपाई से पहले हलवा बांटा जाता है. यह परंपरा बरसों से चली आ रही है. अब बजट से जुड़े वित्त मंत्रालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी बजट पेश होने तक अपने घरवालों से भी संपर्क नहीं कर पाएंगे और न फोन न ही किसी अन्य माध्यम से बजट की गोपनीयता बनाए रखने के लिए हर साल ऐसा किया जाता है.
सर्वे: लोगों की 5 बड़ी मांग
- इनकम टैक्स में छूट सीमा 3 से 4 लाख रु हो.
- पेंशन प्लान के लिए अलग से 50 हजार की छूट मिले.
- होम लोन ब्याज पर छूट सीमा डेढ़ लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख हो.
- 80C में निवेश सीमा 2.5 से 3 लाख रु. की जाए.
- बीमा प्रीमियम के लिए 80C से अलग प्रावधान किया जाए .
ये ऐलान हो सकते हैं
- इनकम टैक्स छूट सीमा 50 हजार तक बढ़ सकती है.
- हर साल एलटीसी, एलटीए सुविधा मिल सकती है.
- होम लोन ब्याज पर कर छूट की सीमा 1.5 से बढ़कर 3 लाख हो सकती है.