प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को प्रस्तुत रेल बजट को सुधारवादी और दूरदृष्टि भरा बताया. सिंह ने कहा, 'यह एक सुधारवादी और दूरदृष्टि भरा बजट है, जो रेलवे की वित्तीय स्थिति की वास्तविक तस्वीर प्रस्तुत करता है.'
उन्होंने कहा कि रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने सेवा में सुधार और खर्च घटाने की परस्पर विरोधी जरूरतों के बीच तालमेल बिठाने में सराहनीय कार्य किया है.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'रेलवे की आधारभूत संरचना के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नवाचार और क्षमता विस्तार का रास्ता तैयार करने के लिए मैं मंत्री की प्रशंसा करता हूं.'