scorecardresearch
 

अब इंटरनेट से बुक करें ट्रेन, कोच

ऑनलाइन बुकिंग की गुंजाइश बढ़ाने की रेलवे की कोशिशों के हिस्से के तौर पर लोग अब कोई ट्रेन या कोच इंटरनेट पर बुक कर सकते हैं.

Advertisement
X

ऑनलाइन बुकिंग की गुंजाइश बढ़ाने की रेलवे की कोशिशों के हिस्से के तौर पर लोग अब कोई ट्रेन या कोच इंटरनेट पर बुक कर सकते हैं.

अपने बजट भाषण में इस बाबत के प्रस्ताव की घोषणा करते हुए रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा, 'चेयर कार में सीट या बर्थ बुक करने के अलावा ट्रेनें और कोच भी ऑनलाइन बुक की जा सकती हैं.' उन्होंने कहा कि रेलवे रिटायरिंग कक्षों में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा इस साल के दौरान सभी स्टेशनों पर दी जाएगी.

रेल मंत्री ने भुगतान के आधार पर चुनिंदा ट्रेनों में वर्कस्टेशन मुहैया कराने का भी प्रस्ताव दिया ताकि लोग अपने समय का बेहतर इस्तेमाल कर सकें. इस बाबत जल्द ही पायलट परियोजना शुरू की जाएगी.

Advertisement
Advertisement