scorecardresearch
 

बजट के दिल में गांव-किसान, आत्मनिर्भर भारत के मिशन को मिलेगी मजबूती: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पेश हुए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट नए भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला बजट है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो: PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बजट पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
  • आत्मनिर्भर भारत को मजबूती देने का बजट: PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में बजट पेश किया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट नए भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला बजट है. बजट देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव लाएगा, साथ ही युवाओं को कई मौके देने का काम करेगा. 

पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट के दिल में गांव और किसान हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे बजट कम ही देखने को मिलते हैं, जिसकी शुरुआत में अच्छे रिस्पॉन्स आए. 

बजट को लेकर पीएम मोदी बोले कि चुनौतियों के बावजूद हमारी सरकार ने बजट को ट्रांसपेरेंट बनाने पर ज़ोर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत कोरोना काल में काफी प्रो-एक्टिव रहा है. 

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने बजट के जरिए देश के सामने प्रो-एक्टिव होने का संकेत दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में जान भी और जहान भी पर जोर दिया गया है. 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार के बजट में दक्षिण से लेकर उत्तर और पूर्व के सभी राज्यों पर जोर दिया गया, समुद्र से लगे राज्यों को इकॉनोमिक रूप से मजबूत करने का फैसला किया गया है. बजट में ऐसे कई फैसले लिए गए हैं, जिनसे रोजगार देने वाले अवसर पैदा किए गए हैं और किसानों की आय बढ़ाने में मदद की जाएगी. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के इस शानदार बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोमवार को बजट की तारीफ की, उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में इस वर्ष का बजट बनाना निश्चित रूप से एक जटिल काम था. पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक सर्वस्पर्शी बजट पेश किया है. यह आत्मनिर्भर भारत, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, किसानों की आय दो गुना करने के संकल्प का मार्ग प्रशस्त करेगा.

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट पेश किया, जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेक्टर पर जोर दिया गया. हालांकि, इस बार टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में मिडिल क्लास को जैसी उम्मीद थी, वैसा कुछ देखने को नहीं मिला है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement