scorecardresearch
 
Advertisement

बजट सत्र: संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश, कार्यवाही 1 फरवरी तक स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 जनवरी 2021, 4:20 PM IST

राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया. भारी हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 को लोकसभा में पेश किया. इसके बाद सदन की कार्यवाही 1 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. एक फरवरी को देश का आम बजट 2021-22 पेश होगा.

Budget Session Live Update Budget Session Live Update

हाइलाइट्स

  • राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू
  • हंगामे के बीच आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 पेश
  • कृषि कानूनों के खिलाफ 19 विपक्षी दल एकजुट
  • 15 फरवरी तक चलेगा पहला चरण
3:35 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही एक फरवरी तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही एक फरवरी तक के लिए स्थगित की गई. एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2021-22 का आम बजट लोकसभा में पेश करेंगी.

3:33 PM (4 वर्ष पहले)

संसदीय समिति के प्रतिवेदन पेश

Posted by :- Sharad Agarwal

दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्यसभा में संसदीय समितियों के प्रतिवेदन पटल पर रखे गए.

3:01 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रगान के उद्घोष के साथ राज्यसभा की कार्यवाही शुरू. उपराष्ट्रपति वेंकेया नायडू दिवंगत सदस्यों को दे रहे श्रद्धांजलि. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और कांग्रेसी नेता अहमद पटेल को याद किया.

2:57 PM (4 वर्ष पहले)

सूखा-अकाल के समय रोजगार के लिए महल बनवाते थे भारतीय राजा : आर्थिक सर्वेक्षण

Posted by :- Sharad Agarwal

संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 रिपोर्ट में कहा गया है कि पुराने समय में भारतीय राजा अकाल और सूखे के वक्त ज्यादा लोगों को रोजगार देने और निजी क्षेत्र की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए महल बनवाते थे. सर्वेक्षण में मंदी के सालों में सरकार को अपना खर्च बढ़ाने की सलाह दी गई है.

Advertisement
2:20 PM (4 वर्ष पहले)

वित्त वर्ष 2021-22 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 11% रहने का अनुमान

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में आज आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 की रिपोर्ट पेश की गई. इसमें अगले वित्त वर्ष के दौरान देश की आर्थिक सेहत सुधरने की उम्मीद की गई है.आर्थिक सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 2021-22 में देश की वास्तविक आर्थिक वृद्धि दर 11% रहने का अनुमान जताया गया है.

1:53 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी समेत कांग्रेसी सांसदों का संसद परिसर में धरना

Posted by :- Sharad Agarwal

कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों ने आज राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया. कृषि कानूनों की वापसी को लेकर राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी के अन्य सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की स्टैचू पर धरना प्रदर्शन किया.

1:36 PM (4 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार उनका अपमान करना नहीं : अधीर रंजन चौधरी

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार उनका अपमान करना नहीं है. हम किसानों के साथ खड़े हैं और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने की यह सबसे बड़ी वजह है. हम अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेंगे :कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी

1:21 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 1 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

बजट सत्र के पहले दिन भारी हंगामे के बीच आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखे जाने के बाद लोकसभा की कार्यवाही एक फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित. एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी 2021-22 का आम बजट.

1:16 PM (4 वर्ष पहले)

हंगामे के बीच आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 रपट पेश

Posted by :- Sharad Agarwal

बजट सत्र के पहले दिन भारी हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 की रपट लोकसभा के पटल पर रखी. इसी के साथ सदन के पटल पर अन्य प्रतिवेदन भी रखे गए.

Advertisement
1:02 PM (4 वर्ष पहले)

बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति का अभिभाषण समाप्त होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला दिवंगत सदस्यों के बारे में बता रहे हैं.

12:28 PM (4 वर्ष पहले)

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू संसद से अपने गंतव्य की ओर रवाना

Posted by :- Sharad Agarwal

बजट सत्र की शुरुआत पर राष्ट्रपति के अभिभाषण का समापन होने के बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू संसद भवन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं.

12:24 PM (4 वर्ष पहले)

अभिभाषण खत्म होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संसद से प्रस्थान

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपना अभिभाषण समाप्त कर अब संसद के केंद्रीय कक्ष से बाहर निकल रहे हैं. अब वह राष्ट्रपति भवन की ओर प्रस्थान करेंगे. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें संसद के द्वार तक छोड़ने आए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है.

12:05 PM (4 वर्ष पहले)

रवीन्द्रनाथ टैगोर के बड़े भाई की रचना के साथ राष्ट्रपति के अभिभाषण का समापन

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के बड़े भाई ज्योतिरीन्द्रनाथ टैगोर के ओजस्वी गीत के साथ अपने अभिभाषण का समापन किया. उन्होंने गीत की पंक्तियां, ‘चॉल रे चॉल शॉबे, भारोत शन्तान, मातृभूमी कॉरे आह्वान, बीर-ओ दॉरपे, पौरुष गॉरबे, शाध रे शाध शॉबे, देशेर कल्यान’ पढ़ीं. इसके बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उनके अभिभाषण के कुछ अंशों का अंग्रेजी अनुवाद पढ़ना शुरू किया.

12:00 PM (4 वर्ष पहले)

राम मंदिर निर्माण शुरू होने का मेजें थपथपाकर अभिवादन

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद में अपने अभिभाषण के दौरान जब कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश ने अनेक ऐसे काम कर दिखाए हैं जिनको कभी बहुत कठिन माना जाता था. अनुच्छेद-370 के प्रावधानों के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को नए अधिकार मिले हैं. उच्चतम न्यायालय के फैसले के उपरांत भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. तब उपस्थित सांसदों ने काफी देर तक मेजे थपथपाकर अभिवादन किया.

Advertisement
11:49 AM (4 वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर के जिक्र पर संसद में सुनाई दी गड़गड़ाहट

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण के दौरान जब जम्मू-कश्मीर में आजादी के बाद पहली बार हुए जिला परिषद के चुनावों की सफलता का जिक्र किया जो सदन में लंबे समय तक मेजें थपथपाने की आवाज सुनाई दी.

11:43 AM (4 वर्ष पहले)

आजादी के 75वें वर्ष में देश में नई संसद निर्माण शुरू होना सुखद

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति ने कहा, ‘संसद की नई इमारत को लेकर पहले की सरकारों ने भी प्रयास किए थे. यह सुखद संयोग है कि आजादी के 75वें वर्ष की तरफ बढ़ते हुए हमारे देश ने, संसद की नई इमारत का निर्माण शुरू कर दिया है. नए संसद भवन के बनने से अपने संसदीय दायित्वों को निभाने में हर सदस्य को अधिक सुविधा मिलेगी.’

11:38 AM (4 वर्ष पहले)

आधुनिक टेक्नोलॉजी तक आसान पहुंच आत्मनिर्भर बनते भारत की अहम पहचान : राष्ट्रपति

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘आधुनिक टेक्नोलॉजी का भारत में विकास और हर भारतीय की आधुनिक टेक्नोलॉजी तक आसान पहुंच, आत्मनिर्भर बनते भारत की अहम पहचान है. पिछले वर्ष दिसंबर में UPI से 4 लाख करोड़ रुपए से भी अधिक का डिजिटल पेमेंट हुआ है. आज देश के 200 से ज्यादा बैंक UPI व्यवस्था से जुड़े हैं. जनधन खातों, आधार और मोबाइल की त्रिशक्ति ने लोगों को उनका अधिकार सुनिश्चित किया है। इस JAM त्रिशक्ति की वजह से 1,80,000 करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बच रहे हैं.’

11:34 AM (4 वर्ष पहले)

दिव्यांगजनों, ट्रांसजेंडर लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘दिव्यांगजनों की मुश्किलों को कम करने के लिए देशभर में हजारों इमारतों को, सार्वजनिक बसों और रेलवे को सुगम्य बनाया गया है. ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को भी बेहतर सुविधाएं और समान अवसर देने के लिए Transgender Persons (Protection of Rights) Act लागू किया गया है.’

11:33 AM (4 वर्ष पहले)

सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने अभिभाषण के दौरान कृषि कानूनों का मुद्दा उठाया

Posted by :- Sharad Agarwal

कांग्रेस की तरफ से अकेले रवनीत सिंह बिट्टू सेंट्रल हॉल में आए. राष्ट्रपति अभिभाषण के दौरान और थोड़ी देर उन्होंने राष्ट्रपति का अभिभाषण सुना और उसके बाद खड़े होकर तीनों कानूनों को रद्द करने और एमएसपी गारंटी कानून को लेकर के आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि सरकारों को तीनों कानून रद्द करने चाहिए और एमएसपी गारंटी कानून बनाना चाहिए उसके बाद वह सदन से बाहर निकल गए.

Advertisement
11:30 AM (4 वर्ष पहले)

आत्मनिर्भर भारत में महिला उद्यमियों की विशेष भूमिका

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत में महिला उद्यमियों की विशेष भूमिका है. मेरी सरकार ने महिलाओं को स्वरोज़गार के नए अवसर देने के लिए कई कदम उठाए हैं. मुद्रा योजना के तहत अब तक 25 करोड़ से ज्यादा ऋण दिए जा चुके हैं, जिसमें से लगभग 70 प्रतिशत ऋण महिला उद्यमियों को मिले हैं.’

11:28 AM (4 वर्ष पहले)

तीन करोड़ परिवारों तक पहुंचा ‘नल का जल’

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘मेरी  सरकार ‘जल जीवन मिशन’ की महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रही है. इसके तहत ‘हर घर जल’ पहुंचाने के साथ ही जल संरक्षण पर भी तेज गति से काम किया जा रहा है. इस अभियान के तहत अब तक 3 करोड़ परिवारों को पाइप वॉटर सप्लाई से जोड़ा जा चुका है.’

11:25 AM (4 वर्ष पहले)

गांव के लोगों का जीवन स्तर सुधारना प्राथमिकता : कोविंद

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति ने कहा, ‘गांव के लोगों का जीवन स्तर सुधरे, यह मेरी सरकार की प्राथमिकता है. इसका उत्तम उदाहरण 2014 से गरीब ग्रामीण परिवारों के लिए बनाए गए 2 करोड़ घर हैं. वर्ष 2022 तक हर गरीब को पक्की छत देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की गति भी तेज की गई है.’

11:22 AM (4 वर्ष पहले)

गणतंत्र दिवस का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण

Posted by :- Sharad Agarwal

अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले दिनों हुए तिरंगे और गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन के अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, ‘संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार देता है, वही संविधान हमें सिखाता है कि कानून और नियम का भी उतनी ही गंभीरता से पालन करना चाहिए.’

11:19 AM (4 वर्ष पहले)

प्रवासी मजदूरों को उनके ही क्षेत्र में काम देने के प्रयास किए गए : राष्ट्रपति

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘हामारी के कारण शहरों से वापस आए प्रवासियों को उनके ही गांवों में काम देने के लिए मेरी सरकार ने छह राज्यों में गरीब कल्याण रोजगार अभियान भी चलाया. इस अभियान की वजह से 50 करोड़ Man-days के बराबर रोजगार पैदा हुआ.’

Advertisement
11:12 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना काल में 80 करोड़ गरीबों को 8 महीने अतिरिक्त अनाज मिला : राष्ट्रपति

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के माध्यम से 8 महीनों तक 80 करोड़ लोगों को 5 किलो प्रतिमाह अतिरिक्त अनाज निशुल्क सुनिश्चित किया गया. सरकार ने प्रवासी श्रमिकों, कामगारों और अपने घर से दूर रहने वाले लोगों की भी चिंता की.’

11:10 AM (4 वर्ष पहले)

मेरी सरकार के समय पर लिए सटीक फैसलों से लाखों का जीवन बचा : राष्ट्रपति

Posted by :- Sharad Agarwal

अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘मुझे संतोष है कि मेरी सरकार के समय पर लिए गए सटीक फैसलों से लाखों देशवासियों का जीवन बचा है. आज देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या भी तेजी से घट रही है और जो संक्रमण से ठीक हो चुके हैं उनकी संख्या भी बहुत अधिक है.’

11:08 AM (4 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में हमने अनेक देशवासियों को असमय खोया भी है. हम सभी के प्रिय और मेरे पूर्ववर्ती राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन भी कोरोना काल में हुआ. संसद के 6 सदस्य भी कोरोना की वजह से असमय हमें छोड़कर चले गए. मैं सभी के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.’

11:04 AM (4 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिभाषण पढ़ना शुरू किया

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बजट सत्र के पहले दिन अपना अभिभाषण पढ़ना शुरू किया. कोरोना महामारी के दौर में हो रहे इस सत्र को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि नए दशक और नए साल का पहला सत्र है. इसी के साथ हम भारत की आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं.

10:58 AM (4 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति की अगुवाई के लिए उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मौजूद

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संसद भवन पहुंचने पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी अगुवाई की. राष्ट्रपति संसद भवन में प्रवेश कर रहे हैं.

Advertisement
10:47 AM (4 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति बजट सत्र के लिए संसद रवाना

Posted by :- Sharad Agarwal

बजट सत्र की शुरुआत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपना संसद के लिए राष्ट्रपति भवन से रवाना हुए. राष्ट्रपति अपने विशेष अंगरक्षकों के दस्ते के साथ संसद के लिए रवाना.

10:41 AM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे

Posted by :- Sharad Agarwal

बजट सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज इस दशक का पहला सत्र शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीते साल सरकार ने बार-बार कई मिनी बजट पेश किए और इस नए बजट को उसी श्रृंखला में देखा जाएगा.

10:33 AM (4 वर्ष पहले)

बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर करेंगे मीडिया से बात

Posted by :- Sharad Agarwal

बजट सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबुह 10 बजकर 35 मिनट पर मीडिया को संबोधित करेंगे. अब से कुछ ही देर में प्रधानमंत्री संसद भवन पहुंचेंगे. थोड़ी देर में शुरू होगा संसद का बजट सत्र.

10:24 AM (4 वर्ष पहले)

वित्त मंत्री सदन के पटल पर रखेंगी आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 की रपट

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ आज संसद का बजट सत्र शुरू हो जाएगा. इस सत्र का पहला चरण 15 फरवरी तक चलेगा. पहले सत्र में 12 बैठकें होंगी. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सदन के पटल पर आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 की रपट रखेंगी.

10:08 AM (4 वर्ष पहले)

19 विपक्षी पार्टियां करेंगी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार

Posted by :- Sharad Agarwal

कुल 19 विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने की घोषणा की है. कांग्रेस और 15 विपक्षी दल एक साथ अपना विरोध दर्ज कराएंगे. शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने भी अलग-अलग राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने की घोषणा की है. बहुजन समाजवादी पार्टी भी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी.

Advertisement
8:56 AM (4 वर्ष पहले)

बीएसपी भी करेगी अभिभाषण का बहिष्कार

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. मायावती ने ट्वीट करके कहा, 'हमने अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला लिया है,  साथ ही, कृषि कानूनों को वापस लेकर दिल्ली आदि में स्थिति को सामान्य करने का केन्द्र से फिर अनुरोध तथा गणतंत्र दिवस के दिन हुए दंगे की आड़ में निर्दोष किसान नेताओं को बलि का बकरा न बनाए. इस मामले में यूपी के बीकेयू व अन्य नेताओं की आपत्ति में भी काफी सच्चाई. सरकार ध्यान दे.'

8:50 AM (4 वर्ष पहले)

विपक्ष दलों को मनाने में जुटी सरकार

Posted by :- Vishal Kasaudhan

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से पहले सरकार ने विपक्ष दलों को मनाने की कोशिश की है. सरकार ने सभी विपक्षी दलों से कहा है कि वो अभिभाषण का बहिष्कार न करें, सभी मुद्दों पर सर्वदलीय बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी.

8:39 AM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने सरकार को दिए कई सुझाव

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए बहुत से उपाय  सुझाए हैं. चिदंबरम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जयराम रमेश और मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे. 

पढ़ें: कांग्रेस को बजट से नहीं कोई उम्मीद, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दी ये सलाह

8:38 AM (4 वर्ष पहले)

आज सरकार पेश करेगी इकोनॉमिक सर्वे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बजट से पहले वित्त वर्ष 2020-21 का इकोनॉमिक सर्वे (आर्थ‍िक सर्वेक्षण) आज यानी शुक्रवार को संसद में पेश किया जाएगा. इकोनॉमिक सर्वे मौजूदा वित्त वर्ष का लेखा-जोखा होता है.  

पढ़ें: क्या होता है इकोनॉमिक सर्वे?

7:33 AM (4 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगा विपक्ष

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कांग्रेस समेत देश के 16 विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला किया है. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यह जानकारी दी. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ सत्र का आगाज होगा.

Advertisement
Advertisement