पवन बंसल ने अपने बजट के दौरान रेलवे के कर्मचारियों की गुणवत्ता बढ़ाने पर भी खासा ध्यान रखा है. उन्होंने रेलवे के अफसरों को ट्रेनिंग देने के लिए सिकंदराबाद में इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल खोलने की घोषणा की.
रेलवे के कर्मचारियों को 25 जगहों पर कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था दी जाएगी.
नागपुर में इलेक्ट्रॉनिक तकनीक प्रशिक्षण संस्थान प्रस्तावित किया गया है.
आरपीएफ के कर्मचारियों पर विशेष ध्यान देते हुए महिला आरपीएफ कर्मचारियों के लिए होस्टल की व्यवस्था की भी घोषणा की गई है.
रेलवे स्टॉफ क्वार्टर को बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा. यह पीपीपी के साथ मिलकर बनेगा.