scorecardresearch
 

बजट से पहले गुलजार हुआ बाजार, 36,250 के पार बंद हुआ सेंसेक्‍स

1 फरवरी को बजट पेश होने वाला है.उससे पहले शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है.

Advertisement
X
 36,250 के पार बंद हुआ सेंसेक्‍स
36,250 के पार बंद हुआ सेंसेक्‍स

मोदी सरकार कल यानी 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने वाली है. बजट से एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार गुलजार रहा. गुरुवार को बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने 665 अंक की छलांग लगाई तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,800 अंक के स्तर के पार निकल गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स  36,256 के स्‍तर पर रहा जबकि निफ्टी 10,830.95  अंक पर पहुंच गया. बता दें कि बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार की आज शुरुआत हरे निशान पर हुई.

इन शेयरों में तेजी

कारोबार के दौरान सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही उनमें एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, वेदांता, एचडीएफसी, टीसीएस, आईटीसी और सनफार्मा शामिल हैं. इनके शेयर में 4.64 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई.  वहीं दूसरी ओर यस बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और कोल इंडिया के शेयर 2.56 फीसदी तक टूट गए.

Advertisement

क्‍यों आई तेजी

बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, आईटी और एफएमसीजी सेक्‍टर की कंपनियों के शेयर में खरीददारी की वजह से यह तेजी आई है.  इसके अलावा अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नरम रुख से भी ग्‍लोबल मार्केट में तेजी रही. एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसफ थॉमस के मुताबिक अंतरिम बजट का फैक्‍टर भी बढ़त की वजह बना. माना जा रहा है कि सरकार बजट में कृषि क्षेत्र की दिक्कतों को दूर करने के लिए कदम उठाएगी.इसके अलावा रोजगार और उपभोग को बढ़ाने के लिए भी कदमों की उम्मीद है.

 

डाबर इंडिया का शुद्ध लाभ 367 करोड़ रुपये

रोजमर्रा के उपभोग की वस्तुएं बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 10.26 फीसदी मुनाफा बढ़ा है और यह 367.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बीते वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका लाभ 333.03 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय 11.88 फीसदी बढ़कर 2,274.46 करोड़ रुपये हो गई है. 2017-18 की तीसरी तिमाही में उसकी आय 2,032.78 करोड़ रुपये थी.वहीं एफएमसीजी कंपनी इमामी का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2018 में समाप्त तीसरी तिमाही में 6 प्रतिशत गिरकर 138.3 करोड़ रुपये रह गया.

Advertisement
Advertisement