प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2011-12 के रेल बजट की सराहना की और कहा कि इसमें माल भाड़े और यात्री किराये में कोई वृद्धि नहीं की गयी है, जिससे मुद्रास्फीति कम होगी.
रेल मंत्री ममता बनर्जी द्वारा लोकसभा में रेल बजट पेश किए जाने के बाद तत्काल बाद प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि यह आम आदमी का बजट है जिसमें मालभाड़े या यात्री किराये में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. इसलिए इससे मुद्रास्फीति कम करने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा कि भाड़ा नहीं बढ़ाने के साथ ही ममता बनर्जी ने महत्वपूर्ण ढांचागत क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने का ध्यान रखा है जिससे अर्थव्यवस्था की विकास की गति को बढ़ावा मिलेगा. सिंह ने कहा कि रेल मंत्री ने एक शानदार काम किया है.