मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में शिक्षा से लेकर इनकम टैक्स तक कई घोषणाएं की हैं, लेकिन बजट में मिडिल क्लास के लिए कुछ खास घोषणाएं नहीं हुईं.
2/16
बजट में मिडिल क्लास के लिए कुछ खास नहीं होने पर सोशल मीडिया में लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि मिडिल क्लास के लिए बजट में कुछ नहीं तो वहीं कुछ ने इस बात के मजे भी लिए. अगली स्लाइड्स में देखें यूजर्स की प्रतिक्रियाएं...
3/16
पहले तो लोगों ने बजट समझ ना आने पर मजेदार ट्वीट्स किए.
Advertisement
4/16
इसके बाद यूजर्स ने सवाल पूछा, किसानों के लिए बजट में क्या रखा है.
5/16
इन भाई साहब ने थ्री इडियट्स फिल्म की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- बजट में मिडिल क्लास अपने लिए कुछ ढूंढते हुए.
6/16
राहुल सिंह नाम के इस यूजर ने विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया को लेकर वायरल हुए एक पाक फैन की फोटो लगाकर मजे लिए.
7/16
इन्होने तो 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' फिल्म की तस्वीर शेयर हुए अपना रिएक्शन दिया.
8/16
technical setup नाम के ट्विटर हैंडल ने करदाताओं को 'बाबा जी का ठुल्लू' दिखा दिया.
9/16
@subhsays ने लिखा- मिडिल क्लास अपने लिए ऐलान होने का इंतजार करते हुए.
Advertisement
10/16
इन भाई साहब ने तो हद कर दी. इन्होने प्रकाश राज की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया.
11/16
Funny Bawa ने मशहूर कॉमेडी फिल्म 'हेरा फरी' की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया- 'मेरा तो ऐसा धक धक हो रहा है'
12/16
और अपर्णा जी ने कुछ इस अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया पोस्ट की है.
13/16
इन भाई साहब ने अमिताभ बच्चन को भी नहीं छोड़ा और 'कौन बनेगा करोड़पति' में उनकी एक मशहूर लाइन को ही अपनी प्रतिक्रिया बना ली.
14/16
वहीं कुछ लोग ये भी बता रहे हैं कि बजट में क्या होना चाहिए और क्या नहीं होना चाहिए.
15/16
मोहित नाम के यूजर ने हाल ही में आई शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के जरिए मिडिल क्लास पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Advertisement
16/16
इन्होंने तो सोशल मीडिया पर बजट के जानकारों की मौज ले ली.