पटना में मंगलवार 24 जून को एक थार सवार ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. इससे पहले भी पटना में थार सवारों द्वारा पुलिसकर्मियों को रौंदने की घटनाओं में दो पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है. इस घटना से कानून और प्रशासन का खौफ न होने की बात सामने आई है और नंबर प्लेट के आधार पर जांच जारी है.