scorecardresearch
 
Advertisement

मंत्री अशोक चौधरी पर क्यों मेहरबान नीतीश कुमार? देखें वजह

मंत्री अशोक चौधरी पर क्यों मेहरबान नीतीश कुमार? देखें वजह

अशोक चौधरी ने एक कविता सोशल मीडिया पर पोस्ट की और बिहार की सियासत में हुआं-हुआं का स्वर गूंजने लगा. जेडीयू के नेता-प्रवक्ता का बोलना तो फर्ज ही था, लेकिन एनडीए घटक भाजपा और आरएलएम सुप्रीमो उपेंद्र कगुशवाहा ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया. अशोक चौधरी की लानत-मलामत शुरू हो गई. नीतीश कुमार ने सस्पेंस का छौंका लगा दिया.

Advertisement
Advertisement