बिहार में टोपी पॉलिटिक्स चर्चा का विषय बनी हुई है. पटना में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार को टोपी पहनाने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने इसे शालीनता से आगे बढ़ा दिया. वहीं, गया जी में प्रधानमंत्री के सामने नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने मुसलमानों के लिए काफी काम किया है, जो पहले किसी ने नहीं किया था. दूसरी ओर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जमालपुर के खानका रहबानी में मौलाना से मुलाकात की.