बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, हर दिन वारदातें हो रही हैं. 4 जुलाई को पटना में बड़े व्यापारी गोपाल खेमका की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. इसके बाद नालंदा में डबल मर्डर हुआ, जहां दो लोगों की हत्या कर दी गई. मुजफ्फरपुर में एक इंजीनियर की उनकी पत्नी के सामने ही हत्या कर दी गई. सीवान में भी 4 जुलाई को गोलीबारी में तीन लोगों की हत्या हुई.