बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बिहार के गोपालगंज में विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनेगा और इसकी बयार बिहार से बहेगी. साथ ही, उन्होंने हिंदुओं को एकजुट रहने का आह्वान किया. इस बयान से विपक्षी दल नाराज हैं. जेडीयू मंत्री जमां खान ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की चिंता जताई है.