बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच रस्साकशी जारी है. सभी दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी बीच, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि आम आदमी पार्टी बिहार का चुनाव अकेले लड़ने जा रही है और किसी से गठबंधन नहीं करेगी. इस ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.