बिहार सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है. 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज की जगह लेंगे, जो 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आलोक राज 30 अगस्त 2024 से कार्यवाहक डीजीपी थे और दिसंबर 2025 में रिटायर्ड होने वाले हैं.
दरअसल, शुक्रवार को राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, विनय कुमार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार दो साल के कार्यकाल के लिए राज्य पुलिस का नेतृत्व करेंगे. दूसरी ओर आलोक राज बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक-सह-सीएमडी के रूप में काम करेंगे. अधिसूचना में कहा गया है कि एक अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जेएस गंगवार को राज्य सतर्कता विभाग का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- सफल रहा बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल अभ्यर्थियों का विरोध, चयन परिषद ने मानी ये मांगें
32 IAS अधिकारियों को भी मिला प्रमोशन
वहीं, बिहार में 32 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति मिली है. गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को अपर मुख्य सचिव स्तर पर पदोन्नत किया गया है. कला संस्कृति एवं युवा विभाग की विशेष सचिव सीमा त्रिपाठी को सचिव स्तर पर पदोन्नत किया गया है. मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीना को उच्च प्रशासनिक ग्रेड में पदोन्नत किया गया.
सीतामढ़ी डीएम रिची पांडेय, नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव वर्षा सिंह, बांका डीएम अंशुल कुमार, सीवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, नवादा डीएम रवि प्रकाश, बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल, निदेशक निःशक्तता विजय प्रकाश मीना, सहरसा डीएम वैभव चौधरी और जहानाबाद डीएम अलंकृता पांडेय को अपर सचिव स्तर पर पदोन्नत किया गया है.
सुपौल के डीएम कौशल कुमार, निबंधक सहयोग समितियां, इनायत खान, डीएम पूर्णिया कुंदन कुमार, अपर सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, संजीव कुमार, अपर सचिव श्रम संसाधन सुनील कुमार यादव, डीएम मधुबनी अरविंद कुमार वर्मा, अपर सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार अरुण कुमार सिंह, निदेशक उपभोक्ता संरक्षण विभूति रंजन चौधरी, डीएम औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री तथा ईखायुक्त अनिल कुमार झा को विशेष सचिव में प्रमोशन.
बाढ़ के अनुमंडल दंडाधिकारी शुभम कुमार, फारबिसगंज की शैलजा पांडे, रक्सौल की शिवाक्षी दीक्षित, सिकरहना की निशा, डेहरी-आनसोन के सूर्यप्रताप सिंह, हिलसा के प्रवीण कुमार, रोसड़ा के आकाश चौधरी, शेरघाटी की सारा अशरफ, विक्रमगंज के अनिल बसाक और छपरा सदर के एसडीओ लक्ष्मण तिवारी को संयुक्त सचिव स्तर पर प्रोन्नति मिली है.