scorecardresearch
 

Bihar: भौंकने से नाराज युवक ने कुत्ते को मारी गोली, पशु प्रेमियों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

समस्तीपुर के गंगापुर गांव में कुत्ते के भौंकने से नाराज युवक ने पालतू कुत्ते को गोली मार दी. घटना के बाद घायल कुत्ते को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से पशु प्रेमियों में आक्रोश है और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो (Image: AP)
सांकेतिक फोटो (Image: AP)

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गंगापुर गांव में एक युवक ने सिर्फ इसलिए एक पालतू कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि वह उसे देखकर रोज भौंकता था. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि गंगापुर गांव में शुभम कुमार अपने घर के बाहर एक पालतू कुत्ता पालता था और वो उसकी देखभाल भी करता था. गांव के ही नीरज कुमार और मनदीप कुमार जब भी अपनी बाइक से गुजरते थे, तो कुत्ता उन्हें देखकर रोज भौंकता था. इस वजह से दोनों नाराज थे.

गुरुवार सुबह करीब 9 बजे नीरज कुमार, मनदीप कुमार और उनके साथ अनमोल कुमार बाइक से कुत्ते के पास आए. अनमोल बाइक से उतरा और पिस्तौल निकालकर कुत्ते को गोली मार दी. गोली लगते ही कुत्ता घायल हो गया. शुभम कुमार उसे तुरंत ई-रिक्शा से पशु अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पशु प्रेमियों में गुस्सा, सख्त कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद पशु प्रेमियों में भारी गुस्सा है. स्ट्रीट डॉग सेवा से जुड़े कुंदन तनेजा ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि बेजुबान जानवर के साथ इतनी क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती.

Advertisement

क्या कहता है कानून?

भारत में पशु क्रूरता के खिलाफ सख्त कानून है. किसी भी जानवर को मारने या उसके साथ दुर्व्यवहार करने पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 428 के तहत कार्रवाई होती है. इसमें अधिकतम 2 साल की जेल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement