scorecardresearch
 

रोहतास में बड़ा हादसा... सोन नदी में नहाने गए 5 बच्चे डूबे, दो बच्चियों की मौत, एक की तलाश जारी

रोहतास से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां सोन नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूब गए. हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा और एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं, एक बच्ची की तलाश अभी भी जारी है. ये सभी बच्चे अपने रिश्तेदार के यहां गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने आए थे और नहाने के दौरान यह हादसा हो गया.

Advertisement
X
सोन नदी, जहां डूब गए बच्चे. (Screengrab)
सोन नदी, जहां डूब गए बच्चे. (Screengrab)

रोहतास से बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां नौहट्टा थाना क्षेत्र के बांदु गांव के पास सोन नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूब गए. इस दर्दनाक हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा और एक बच्ची को सकुशल बचा लिया गया है. वहीं एक अन्य बच्ची की तलाश अब भी जारी है.

जानकारी के मुताबिक, सभी बच्चे एक रिश्तेदार के घर गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. समारोह के दौरान ही वे सोन नदी में नहाने चले गए. नहाते समय अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण ये हादसा हो गया.

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल बचाव अभियान चलाया गया. इसमें 17 वर्षीय रुचि कुमारी निवासी कुटुंब औरंगाबाद और 12 वर्षीय मनीषा कुमारी निवासी जपला झारखंड के शव बरामद कर लिए गए. वहीं, सोनाली कुमारी और मोहित कुमार को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया. दोनों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: तालाब के किनारे खेल रही चचेरी बहनों की डूबने से मौत, एक को बचाने में गई दूसरी की भी जान

हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, पलक कुमारी नाम की एक अन्य बच्ची की खोजबीन जारी है. स्थानीय गोताखोर और प्रशासन की टीम मौके पर जुटी हुई है.

Advertisement

नौहट्टा थाना के चौकीदार सुखदेव पासवान ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना सुरक्षा उपायों के नदी या गहरे पानी में न जाएं, खासतौर पर बच्चों पर विशेष निगरानी रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement