scorecardresearch
 

पटना में बवाल, स्थायी नौकरी की मांग कर रहे ग्राम रक्षा दल के लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार की राजधानी पटना में ग्राम रक्षा दल के हजारों लोग आज सुबह बीजेपी दफ्तर पहुंच गए थे. साल 2012 से ही काम कर रहे ग्राम रक्षा दल के लोग मानदेय में बढ़तोरी और नौकरी को स्थाई करने की मांग कर रहे थे. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बीजेपी दफ्तर मंत्रियों से मिलने पहुंचे थे लेकिन वहां मंत्रियों की मौजूदगी नहीं होने के बाद इन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

Advertisement
X
पटना पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पटना पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार की राजधानी पटना में स्थायी नौकरी की मांग कर रहे ग्राम रक्षा दल के लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई जिसके बाद वहां हंगामा मच गया. इसके बाद पुलिस के जवानों और प्रदर्शनकारियों में झड़प शुरू हो गई. 

दरअसल ग्राम रक्षा दल के हजारों लोग आज सुबह बीजेपी दफ्तर पहुंच गए थे. साल 2012 से ही काम कर रहे ग्राम रक्षा दल के लोग मानदेय में बढ़ोतरी और नौकरी को स्थाई करने की मांग कर रहे थे.

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बीजेपी दफ्तर मंत्रियों से मिलने पहुंचे थे लेकिन वहां मंत्रियों की मौजूदगी नहीं होने के बाद इन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.

हजारों की संख्या में आए ग्राम रक्ष दल के लोगों को जब पुलिस ने वहां से हटने के लिए कहा तो वो नहीं माने जिसके बाद हंगामा होने पर पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां बरसाई.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement