पटना के पॉश बोरिंग रोड इलाके में खुलेआम फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बाइक सवार दो युवकों को सड़क पर दो बार फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब का है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह घटना 24 मई की सुबह की है.
वीडियो में जिस स्थान को दिखाया गया है, वह बोरिंग रोड चौराहा का इलाका लग रहा है. घटना को लेकर पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन वायरल वीडियो ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है.
गौरतलब है कि 24 मई की शाम को बोरिंग रोड स्थित हड़ताली मोड़ के पास बिना नंबर प्लेट की एक स्कॉर्पियो पर सवार बदमाशों ने आठ राउंड फायरिंग की थी. लगातार दो घटनाओं ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.