पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक लड़की को लेकर तीन दोस्तों के बीच उपजा एकतरफा प्रेम इस कदर खूनी हो गया कि दो युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद आरोपियों ने फिरौती का नाटक रचकर मृतक की मां से 10 लाख रुपये की मांग भी की.
मामला तब उजागर हुआ जब 15 अप्रैल को रामनगर के तौलहा रेलवे ट्रैक पर एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. पुलिस शुरुआत में इसे फिरौती के लिए की गई हत्या मान रही थी, लेकिन जांच में जो सच्चाई सामने आई उसने सभी को चौंका दिया.
एकतरफा प्यार बना हत्या की वजह
शिकारपुर निवासी छात्र की हत्या उसके ही दो दोस्तों साजिद हुसैन और फैज अरशद ने की. तीनों युवक एक ही लड़की से एकतरफा प्रेम करते थे, लेकिन लड़की सिर्फ मृतक छात्र को पसंद करती थी. इसी रंजिश में साजिद और फैज ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
प्लानिंग के साथ की गई हत्या
दोनों आरोपियों ने पहले अपने दोस्त को बाइक पर बैठाकर चानकीगढ़ के सुनसान इलाके में ले गए. वहां तीनों ने एक साथ खाना खाया. इसके बाद कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्र को बेहोश किया गया और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी गई. शव को रामनगर के तौलहा रेलवे लाइन के पास फेंककर दोनों आरोपी फरार हो गए.
फिरौती का फर्जी मैसेज भेजा
हत्या को दुर्घटना या अपहरण का रूप देने के लिए आरोपियों ने मृतक की मां को मैसेज भेजा — '10 लाख रुपये दो, नहीं तो बेटे की लाश देखोगी.' लेकिन पुलिस की जांच में जब सीसीटीवी फुटेज में मृतक आखिरी बार हरदिया चौक पर दिखा, तो शक की सुई दोनों दोस्तों की ओर घूमी.
आखिरकार कबूल किया गुनाह
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू, बाइक और अन्य साक्ष्य भी बरामद कर लिए गए. एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि यह वारदात बेहद गंभीर है. आरोपियों के खिलाफ हत्या, साजिश और सबूत मिटाने के प्रयास सहित सख्त धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.