scorecardresearch
 

NEET छात्रा की मर्डर मिस्ट्री बरकरार, कपड़ों से स्पर्म मिलने के बाद लिए गए 25 लोगों के सैंपल

पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत और दुष्कर्म की गुत्थी सुलझाने में अभी वक्त लगेगा. एसआईटी ने हॉस्टल संचालक के बेटे समेत नौ लोगों के ब्लड सैंपल डीएनए जांच के लिए लिए हैं. अब तक 25 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर हर एंगल से जांच की जा रही है.

Advertisement
X
NEET छात्रा की मर्डर मिस्ट्री तक अनसुलझी (Photo: itg)
NEET छात्रा की मर्डर मिस्ट्री तक अनसुलझी (Photo: itg)

बिहार के पटना में नीट परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा की मौत की गुत्थी सुलझने में अभी वक्त लगेगा. छात्रा की मौत किन वजहों से हुई और उसके साथ दुष्कर्म के मामले की जांच एसआईटी कर रही है. एसआईटी ने बुधवार को हॉस्टल संचालक के बेटे समेत नौ लोगों का ब्लड सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए लिया है. इस मामले में एसआईटी अब तक कुल 25 लोगों का सैंपल ले चुकी है. जिनका सैंपल लिया गया है उनमें छात्रा के माता-पिता, भाई, मामा और करीबी परिजन भी शामिल हैं.

लिए गए हॉस्टल आने वाले युवकों के सैंपल
 
इसके अलावा बेउर जेल में बंद हॉस्टल बिल्डिंग के मालिक मनीष कुमार रंजन के साथ ही हॉस्टल आने-जाने वाले युवकों का भी सैंपल लिया गया है. बताया जा रहा है कि जब तक किसी की डीएनए फ्रेमिंग छात्रा के कपड़े से मिले स्पर्म के डीएनए से नहीं मिलेगी तब तक ये गुत्थी नहीं सुलझेगी. सूत्रों के मुताबिक तीन संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है. पुलिस हेडक्वार्टर भी इस केस की हर दिन मॉनीटरिंग कर रहा है.

पीड़िता के कपड़ों से मिले थे मानव शुक्राणु

बता दें कि तीन दिन पहले ही पुलिस ने आधिकारिक तौर पर माना है कि जांच में नए सबूत मिले हैं. छात्रा की मौत के मामले में जांच के दौरान उसके कपड़ों से मानव शुक्राणु (Human sperm) मिलने की पुष्टि हुई है. इसके बाद ही ब्लड सैंपल डीएनए टेस्ट काम शुरू हुआ है.

Advertisement

छात्रा की डिजिटल हिस्ट्री पर फोकस

इधर छात्रा की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद चित्रगुप्तनगर थाने में पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. यह एक्ट के लग जाने के बाद एसआईटी सभी एंगल पर छानबीन करने में जुटी है. सूत्र बताते हैं कि एसआईटी छात्रा के एक महीने की ट्रैवल हिस्ट्री और डिजिटल हिस्ट्री को ट्रैक कर जांच को आगे बढ़ा रही है. एसआईटी की ये जांच बीते 26 दिसंबर से लेकर जनवरी तक की डिजिटल हिस्ट्री पर फोकस है.

गुत्थी सुलझने में लगेगा वक्त

एसआईटी की जांच एफएसएल टीम की तरफ से लिए जा रहे संदिग्धों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट और उसके डीएनए मिलान पर टिकी हैं. हालांकि जो जानकारी निकल कर आ रही है उसके मुताबिक डीएनए रिपोर्ट आने में अभी वक्त लगेगा. एसआईटी को अभी छात्रा की विसरा रिपोर्ट भी नहीं मिली है. विसरा रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि छात्रा की मौत कैसे हुई?

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement