बिहार के मोतिहारी में एक व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या की खबर से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी युवकों की पकड़कर पिटाई कर दी. जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
लकड़ी को लेकर हुआ था विवाद
घटना के संबंध में मोतिहारी के सदर डीएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि गुरुवार की रात एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पूरा मामला बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी गांव का है. जहां नागपंचमी के अवसर पर होने वाले महावीरी झंडे के अवसर पर लगने वाले मेले में एक लकड़ी रखने को लेकर मृतक राजकुमार के भाई और घायल जितेंद्र सिंह के बीच विवाद हो गया था.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी: पुलिस की मदद से कोर्ट की हाजत से दो विचाराधीन कैदी फरार, एक गिरफ्तार
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने एक व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह शिक्षक था. हत्या से आक्रोशित भीड़ व स्थानीय लोगों ने आरोपी जितेंद्र सिंह व उसके पुत्र की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों को लहूलुहान स्थिति में पुलिस को सौंप दिया.
गंभीर हालत में पुलिस ने आरोपियों को कराया भर्ती
पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. अस्पताल में भर्ती जितेंद्र सिंह ने कहा कि गुरुवार की रात झंडा खेलने के दौरान शिक्षक व उसके भाइयों से विवाद हो गया था. जिसके बाद किसी ने उसे चाकू मार दिया. चाकू किसने मारी उसे पता नहीं है.
हालांकि, मृत शिक्षक की पुत्री व पुत्र ने बताया कि जितेंद्र सिंह व उसके पुत्र ने ही उनके पिता को मारा है. पिता के हत्या के बाद जितेंद्र सिंह के बच्चे अनाथ हो गए हैं. क्योंकि जितेंद्र सिंह की पत्नी ने कुछ वर्ष पहले आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.