बिहार के मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र स्थित मधेली गांव में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. यह घटना उस वक्त हुई जब पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम सीओ राहुल कुमार के नेतृत्व में जेसीबी मशीन के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी.
सूत्रों के अनुसार, गांव निवासी अंजन कुमार यादव ने भूमि विवाद निराकरण वाद संख्या 19/24-25 के तहत अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया था. सुनवाई के बाद अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की गई थी. जैसे ही जेसीबी से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ, गांव के पुरुष और महिलाएं उग्र हो गए.
अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर हमला
प्रशासन के समझाने के बावजूद महिलाएं नहीं मानीं और ईंट-पत्थर फेंकने लगीं. इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, वहीं जेसीबी का शीशा टूट गया और उसका चालक व एक राजस्व कर्मचारी भी चोटिल हो गए. घायल पुलिसकर्मी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही अपनी झोपड़ीनुमा घरों में आग लगा दी और उल्टा सीओ राहुल कुमार पर झोपड़ी जलाने और झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगा दिया.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया
सीओ राहुल कुमार ने बताया कि शिवशंकर यादव, अनमोल यादव, लक्ष्मण यादव और विजय कुमार यादव सहित दर्जनों लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया. प्रभारी थानाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्टर- मुरारी कुमार सिंह)