इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी नगर में एक बदमाश ने दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दहशत फैला दी. आरोपी की पहचान राज उर्फ लाल के रूप में हुई है जो नशे के कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित युवक सुजल परोलिया अपने दोस्त अभिषेक से मिलने गया था. वहां अभिषेक के साथ कुछ और दोस्त भी मौजूद थे. तभी आरोपी राज उर्फ लाल वहां पहुंचा और पहले चाकू लहराकर सभी को धमकाने लगा. इसके बाद उसने सुजल को धक्का दिया और चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सुजल के हाथ में गंभीर चोट आई.
बदमाश ने लड़के को मारा चाकू
हमले के बाद सुजल अपनी मां के साथ परदेशीपुरा थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. उसने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया जिसमें पूरा मामला साफ नजर आ रहा है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
इस घटना पर एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इलाके में इस घटना के बाद डर का माहौल है.