बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने 12 और 13 जून के लिए पटना समेत राज्य के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, IMD की तरफ से एक राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग की मानें तो 15 जून को बिहार में मॉनसून की एंट्री हो सकती है, जिससे मौसम बदलने के आसार हैं.
IMD ने 15 जून से बिहार के कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. मॉनसून के आगमन के साथ बिहार के लोगों को इस झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
Monsoon Update: अब तक कहां-कहां पहुंचा मॉनसून, किन राज्यों को अभी भी इंतजार? MAP से समझें
पटना का मौसम
बिहार की राजधानी पटना इस समय लू की चपेट में है. मौसम विभाग ने आज यानी 12 जून को पटना में हीटवेव की चेतावनी जारी की है. हालांकि, 15 जून से पटना का मौसम बदलने की उम्मीद है. राजधानी में 15 जून से आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
पटना में 13 और 14 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिन का पारे में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते पटना का अधिकतम तापमान 36 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
इन जिलों में है लू का अलर्ट
पटना विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बिहार के इन जिलों पटना, भोजपुर, बक्सर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतस, कैमूर, गया, नवादा, नालंदा, जमुई, बेगुसराय, समस्तीपुर, वैशाली, मुंगेर, दरभंगा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, चंपारण, मधुबनी और सीतामढ़ी में 12 और 13 जून को हीटवेव का अलर्ट है.