बिहार की सहरसा पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध गन के साथ हथियार बनाने वाले औजार और अन्य सामान बरामद किया. दरअसल पुलिस ने मंगलवार रात 2 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश मिनी गन फैक्ट्री चला रहे हैं. तुरंत ही एक टीम बनाकर पुलिस ने छापेमारी कर पूर्ण निर्मित हथियार, अर्ध निर्मित हथियार बरामद किए.
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 489/22 और 323/23 के तहत कार्रवाई की गई. इस गैंग में शामिल अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़
छापेमारी के दौरान पुलिस को दो देसी कट्टे, 2 बैरल, 1 इलेक्ट्रिक कटर, 1 हेक्सा ब्लेड और अर्धनिर्मित पार्ट्स मिले. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान राजेश मंडल पिता गजेंद्र मंडल और सिंटू मंडल पिता देवकी मंडल के तौर पर की है.
पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी के दौरान पतरघट थाना अजय पासवान, पस्तपार थानाध्यक्ष पंकज कुमार समेत पुअनि वरूण कुमार शर्मा, नीरज कुमार व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थी.
पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया
राजेश मंडल और सिंटू मंडल के खिलाफ पहले भी अवैध हथियार बनाने का केस दर्ज हुआ था. कई बार इन्हें गिरफ्तार भी किया गया पर जेल से छूटने के बाद वो इसी काम में लग जाते हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. अवैध हथियारों को किसे बेचे गया यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.