बिहार के पटना में पुलिस ने एक संगठित गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का अधिकारी बताकर लोगों से जबरन वसूली कर रहे थे. पुलिस ने शनिवार को पटना के अलग-अलग स्थानों से इन तीनों को गिरफ्तार किया और इनके पास से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया.
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितन कुमार सिंह, अरविंद कुमार और नितीश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, 6 मोबाइल फोन, एक आर्मी की वर्दी और एक फर्जी CBI का पहचान पत्र भी जब्त किया है.
यह भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर युवक के बैग से मिले दो जिंदा कारतूस, पूछताछ में नहीं दे सका जवाब, गिरफ्तार
पटना पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये तीनों आरोपी फर्जी CBI अधिकारी बनकर लोगों को डरा-धमका कर उनसे पैसे वसूलते थे. विशेष रूप से आरोपी अरविंद कुमार खुद को CBI का स्पेशल ऑफिसर बताकर ठगी करता था.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह केवल वसूली ही नहीं बल्कि लूट और डकैती जैसी अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल रहा है. इस गिरोह के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस पूरे गिरोह के नेटवर्क और इसके अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. आगे की जांच जारी है और जल्द ही इस फर्जीवाड़े से जुड़े अन्य पहलुओं को भी उजागर किया जाएगा.