पटना एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी जांच के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक यात्री के बैग से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. यह घटना बुधवार शाम की है. युवक हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था, तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसकी बैग से कारतूस बरामद किए.
एजेंसी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर निवासी मोहम्मद राशिद के रूप में की गई है. एयरपोर्ट थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि जब मोहम्मद राशिद की लगेज की सुरक्षा जांच की जा रही थी, तभी एक्स-रे मशीन के जरिए उसके बैग में दो जिंदा कारतूस की मौजूदगी का पता चला.
सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसकी तलाशी ली और कारतूस मिलने की पुष्टि होते ही उसे एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया गया. पूछताछ के दौरान मोहम्मद राशिद कारतूस के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. उसने यह भी कहा कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसके बैग में कारतूस हैं.
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कारतूस अपने पास होने की जानकारी से भी इनकार कर दिया और बार-बार यही कहता रहा कि उसे नहीं पता कि वे कारतूस उसके बैग में कैसे आए. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहम्मद राशिद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह कारतूस उसके पास कैसे पहुंचे और क्या इसका कोई आपराधिक कनेक्शन है. जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले की गहन जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर आरोपी से दोबारा पूछताछ की जाएगी.