बिहार में पिछले 24 घंटे में बदमाशों ने 4 लोगों की हत्या कर दी. जिससे लोग दहशत में आ गए हैं. पटना पुलिस जहां व्यापारी गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच कर रही है और अपराधियों की धर-पकड़ कर रही है. वहीं, बदमाशों ने पटना में ही एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि नालंदा में भी दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में एक इंजीनियर की लुटेरों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी.
बताया जाता है कि रविवार की रात लुटेरे, इंजीनियर मुमताज के घर में घुसे थे. इस दौरान जब मुमताज उठे तो लुटेरे उनसे भिड़ गए. जिसके बाद लुटेरों ने उनके तीन बच्चों और पत्नी के सामने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वह बैशाली के भगवानपुर प्रखंड में पोस्टेड थे और माड़ीपुर पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे. फिलहाल पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है.
यह भी पढ़ें: पटना: गोपाल खेमका के अंतिम संस्कार में भी पहुंचा था कातिल? पकड़ा गया एक संदिग्ध, खुलेंगे कई राज
पटना में शिक्षक की गोली मारकर हत्या
रविवार की ही रात में पटना से सटे खगौल थाना क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल के पास बेखौफ बदमाशों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या को उस वक्त अंजाम दिया गया, जिस वक्त शिक्षक अजीत घर लौट रहे थे. जानकारी के अनुसार खगौल थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव के रहने वाले अजीत कुमार एक स्कूल के संचालक थे. वह अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है.
नालंदा में बच्चों के विवाद में दो लोगों की हत्या
रविवार की ही रात बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवक और युवती की हत्या कर दी. बताया जाता है कि बच्चों के मामूली विवाद को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी. जिसके बाद अपराधियों ने घर में घुसकर दो लोगों को सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान अन्नू कुमारी और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.