scorecardresearch
 

बिहार: भागलपुर के खिलाफत नगर इलाके में विस्फोट में 7 बच्चे घायल, 3 अस्पताल में भर्ती

बिहार के भागलपुर के खिलाफत नगर इलाके में एक विस्फोट में 7 बच्चे घायल हो गए हैं. ये घटना तब हुई जब बच्चे खेल रहे थे. विस्फोट में 3-4 बच्चों को मामूली चोटें आईं हैं, जबकि 3 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. विस्फोट की सूचना के बाद एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है
पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है

बिहार के भागलपुर के खिलाफत नगर इलाके में एक विस्फोट में 7 बच्चे घायल हो गए हैं. ये घटना तब हुई जब बच्चे खेल रहे थे. विस्फोट में 3-4 बच्चों को मामूली चोटें आईं हैं, जबकि 3 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. विस्फोट की सूचना के बाद एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने बताया कि यह विस्फोट शहर के हबीबपुर पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत खिलाफत नगर इलाके में हुआ. उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि बच्चों ने अनजाने में विस्फोटक पदार्थ से छेड़छाड़ की.

उन्होंने कहा, 'घटना में सात बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.' मामले की आगे की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है.

एसएसपी ने कहा, 'घटना दोपहर के आसपास हुई और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ-साथ डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंच गए हैं, ताकि कचरे के ढेर में पड़े किसी भी विस्फोटक को निष्क्रिय किया जा सके और विस्फोट की प्रकृति का भी पता लगाया जा सके. उन्होंने कहा, टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए हैं और उन्हें वैज्ञानिक जांच के लिए भेजा जाएगा.' 

Advertisement

SSP ने कहा, 'अधिकारी घटनास्थल से मिली विस्फोटक सामग्री की प्रकृति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. क्या यह देसी बम था या कोई पटाखा और जो भी. मौके से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.' 

पत्रकारों से बात करते हुए हबीबपुर थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर पंकज कुमार ने कहा, 'घायल बच्चे दो अलग-अलग बयान दे रहे हैं. कुछ बच्चों ने पुलिस को बताया कि वहां एक बम रखा गया था और जब वे खेल रहे थे तो यह फट गया. अन्य बच्चों ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति आया और उसने बम जैसी कोई वस्तु वहां फेंकी, जो फट गई.' एसएचओ ने कहा कि सभी घायल बच्चे खतरे से बाहर हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement