बेगूसराय में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने ड्राइविंग सीट पर बैठकर खुद गाड़ी चलाई. उसमें ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बेगूसराय के डीएम को बैठाकर सभा स्थल से बाहर गए. मंत्री का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि मंत्री अशोक चौधरी ड्राइविंग सीट पर हैं, उनके पास डीएम तुषार सिंगला बैठे हैं, जबकि पीछे वाली सीट पर जदयू विधायक राजकुमार सिंह और जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय बैठे हैं. गाड़ी को चलाते हुए मंत्री अशोक चौधरी सभा स्थल से रवाना हो गए.
यहां देखें Video
दरअसल, शहर के रतनपुर में राम कथा सह महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इस महायज्ञ में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी देर शाम पहुंचे थे. श्रीराम कथा में शामिल होने के बाद जब सभास्थल से मंत्री अशोक चौधरी निकलने लगे तो वे गाड़ी में ड्राइविंग सीट पर बैठ गए और पास में बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला को बैठाया और सभास्थल से रवाना हो गए. मंत्री का गाड़ी चलाकर जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: जब मंत्री अचानक पहुंच गए सरकारी दफ्तर में 'रेड' करने, ऑफिस में मचा हड़कंप
श्री राम कथा में अपने संबोधन में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि धर्म हमें कभी भेदभाव नहीं सिखाता. सत्य नारायण भगवान की पूजा में भी कहा जाता है- धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में विश्वास हो, विश्व का कल्याण हो. उन्होंने आगे कहा कि रतनपुर की धरती राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से समृद्ध है, और इस तरह के धार्मिक आयोजनों से समाज में सद्भाव और सम्मान की भावना मजबूत होती है.