scorecardresearch
 

Begusarai: गंगा नदी में नहाने गया सेना का जवान डूबा, SDRF और गोताखोर तलाशने में जुटे

बेगूसराय में नहाने के दौरान एक आर्मी का जवान गंगा नदी में डूब गया. एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों द्वारा सोनू कुमार को तलाशा जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी के मुताबिक सोनू कुमार 2016 में आर्मी में सिपाही के पद पर बहाल हुआ था.

Advertisement
X
गंगा नदी में डूबा सेना का जवान
गंगा नदी में डूबा सेना का जवान

बिहार के बेगूसराय से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां गंगा नदी में नहाने के दौरान एक आर्मी का जवान का डूब गया. बताया जा रहा है कि अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा और रामदीरी लभर चक गांव निवासी शैलेश सिंह का पुत्र आर्मी जवान सोनू कुमार पानी से निकल नहीं पाया. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों द्वारा सोनू कुमार को तलाशा जा रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी के मुताबिक सोनू कुमार 2016 में आर्मी में सिपाही के पद पर बहाल हुआ था और वर्तमान में सोनू लद्दाख में पोस्टेड था और 16 अगस्त को छुट्टी पर अपने घर लौटा था. इस बीच स्नान करने के दौरान वह गंगा नदी में डूब गया. बता दें कि गंगा नदी भागलपुर के कहलगांव में और साहिबगंज में भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसके चलते पानी गांव के बीच के गढ्ढों में भी पानी भर गया है. 

नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबा सेना का जवान

इस मामले पर मटिहानी थाना अध्यक्ष नीतेश कुमार ने बताया कि सेना के जवान सोनू कुमार नहाने के दौरान गंगा नदी में डूब गए. एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों द्वारा उन्हें खोजा रहा है.

Advertisement

SDRF और स्थानीय गोताखोर जवान को ढूंढने में जुटे

बता दें, बिहार में गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, और कोसी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ गया है. गंगा नदी का जलस्तर भागलपुर और साहिबगंज में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे इन क्षेत्रों में समस्याएं बढ़ गई हैं. गंडक नदी भी गोपालगंज में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बागमती और कोसी नदियां भी अपने-अपने क्षेत्रों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement