scorecardresearch
 

ये है पटरियों पर चलने वाली दुनिया की सबसे छोटी कार

दुनिया की सबसे छोटी कार के बारे में जानते हैं आप? हो सकता है जानते भी हों लेकिन ये तो बिल्कुल नहीं जानते होंगे कि यह कार सड़क पर नहीं रेल की पटरियों पर चलती है. ब्रिटेन में बनी इस कार को फॉरफोर ने बनाया है.

Advertisement
X
पटरियों पर दौड़ती कार
पटरियों पर दौड़ती कार

दुनिया की सबसे छोटी कार के बारे में जानते हैं आप? हो सकता है जानते भी हों लेकिन ये तो बिल्कुल नहीं जानते होंगे कि यह कार सड़क पर नहीं रेल की पटरियों पर चलती है. ब्रिटेन में बनी इस कार को फॉरफोर ने बनाया है.

इस कार के निर्माताओं को उम्‍मीद है कि इसका उपयोग कार पूलिंग तथा सार्वजनिक परिवहन के लिए किया जा सकेगा. इससे सड़कों पर से कारों का बोझ तो कम होगा ही साथ ही ट्रैफिक में खर्च होने वाले समय में भी कमी आएगी. हालांकि यह कार अभी टेस्टिंग के चरण में है और सफल नतीजों के आधार पर भी इसका भविष्‍य भी टिका हुआ है. इस कार का डिजाइन यूनाइटेड किंगडम की कंपनी इंटरफ्लीट ने तैयार किया है. इस कार में ठोस स्‍टील के टायर लगाए गए हैं. ताकि यह लोहे की पटरियों पर आसानी से दौड़ सके.

क्या है खास
अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो यह कार दुनिया की सबसे छोटी कार होने का खिताब भी हासिल कर सकती है. इस कार का डिजाइन बनाने वाली इंटरफ्लीट कंपनी सामान्‍यत: 16 लीटर के डीजल इंजन वाले लोकोमोटिव बनाती है, जिनका वजन कम से कम 70 टन होता है. फॉरफोर कार में लगाए गए स्‍टील के टायर्स का वजन 80 किलोग्राम है तथा इनका आकार 22 इंच का है. इंजीनियर्स इस कार से स्‍टीयरिंग को निकालने की योजना पर काम कर रहे हैं. फिलहाल इस कार की टेस्टिंग 16 किमी लंबे एक निजी रेल रूट पर किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement