scorecardresearch
 

बदल गया Tata zica का नाम, अब Tata Tiago नाम से जानी जाएगी

जीका वायरस और टाटा जीका कार के नाम में समानता होने के चलते इसका नाम अब बदल दिया गया है. अब से यह कार टाटा टियागो के नाम से जानी जाएगी.

Advertisement
X
Tata Zica का नया नाम Tata Tiago
Tata Zica का नया नाम Tata Tiago

टाटा मोटर्स ने अपनी नई कार Tata zica के लिए नया नाम चुन लिया है. अब से यह कार टाटा टियागो के नाम से जानी जाएगी. बता दें कि इस नए नाम का चुनाव सोशल कैंपेन के जरिए किया गया है. जिसमें तीन नाम- शिवेट, एडॉर और टियागो के ऑप्शन दिए गए थे और अंत में टियागो पर मुहर लगी.

जीका वायरस के चलते बदला नाम
गौरतलब है कि हाल ही में जीका वायरस के फैलने से सैकड़ों लोगों को की जान चली गई. कार का नाम कंपनी की गाड़ी के नाम मिलता-जुलता होने के चलते यह कॉन्ट्रोवर्सी में आ गई थी. इसके बाद ही कंपनी ने इसे बदलने का फैसला किया था.

अगले महीने हो सकती है लॉन्च
इसके लिए कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने नए नाम के चुनाव के लिए बकायदा एक ऑनलाइन कैंपेन चलाया. इसके तहत ब्रांड के फॉलोअर्स को मौका मिला कि वे कार का नया नाम चुन सकें और अंत में टाटा टियागो नाम चुना गया. टाटा टियागो को मार्च के आखिरी या अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है. इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो, ह्युंडई आई10 और फोर्ड फीगो से होगा.

Advertisement

ये होगी खासियत
यह कार फ्रेश डिजाइन और कई इनोवेटिव फीचर्स के साथ आएगी. साथ ही भारत के ग्लोबल नागरिकों के लिए इसमें कटिंग एज ड्राइविंड डायनेमिक्स भी होंगे. खबरों के मुताबिक, यह कार दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिनमें 4 सिलिंडर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 3 सिलिंडर का 1.05 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement