scorecardresearch
 

Tata Harrier: इस दिन भारत में लॉन्च होगी ये नई SUV

Tata Harrier टाटा मोटर्स की नई एसयूवी भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है और इसके लॉन्च होने की तारीख सामने आई है.

Advertisement
X
Tata Harrier
Tata Harrier

टाटा मोटर्स अपने अगले फ्लैगशिप प्रोडक्ट Harrier SUV को भारत में 23 जनवरी को लॉन्च करने की तैयारी में है. टाटा हैरियर भारतीय बाजार में सबसे बहुप्रतीक्षित पांच-सीटर एसयूवी में से एक है और एक महीने पहले ही इसे पेश किया गया है. कंपनी की ओर से ये नए साल की पहली लॉन्चिंग होगी.

Tata Harrier ब्रांड के OMEGA (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड) आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. नई टाटा हैरियर केवल एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. यहां 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. ग्राहकों को ये XE, XM, XT और XZ चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी.

बाजार में आने के बाद Harrier का मुकाबला Hyundai Creta, Renault Captur, Jeep Compass और जल्द आने वाली Nissan Kicks से रहेगा. टाटा का कहना है कि SUV की टेस्टिंग 22 लाख किलोमीटर तक अलग-अलग इलाकों और वेदर कंडीशन में की गई है.

Advertisement

इसमें 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन दिया गया है जो 138 bhp का पावर और 350 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. टाटा हैरियर में स्टार्ट-स्टॉप पुश बटन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लोवबॉक्स दिया गया है.

साथ ही यहां ऐपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और नैविगेशन के साथ 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. साथ ही यहां मिररलिंक जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे. इस SUV के टॉप ट्रिम में 9-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम भी मिलेगा. सुरक्षा के लिए यहां 6-एयरबैग्स, ISOFIX सीट्स, EBD के साथ ABS, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ ESP, ऑफ-रोड ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, रोलओवर मिटिगेशन और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement