scorecardresearch
 

Mahindra KUV100: लॉन्च होते ही बुकिंग 21 हजार के पार, 3 महीने का वेटिंग टाइम

हाल ही में लॉन्च हुई एसयूवी Mahindra KUV100 को अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग बुक करा चुके हैं. अपनी किफायती कीमत के चलते यह यंगस्टर्स और फर्स्ट टाइम कार बायर के बीच काफी पसंद की जा रही है.

Advertisement
X
एसयूवी KUV100
एसयूवी KUV100

Mahindra ने हाल ही में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी KUV100 लॉन्च की. ग्राहकों में इस गाड़ी को लेकर काफी एक्साइटमेंट है जिसके चलते इसकी बुकिंग जोरों-शोरों से की जा रही है.

लाखों लोगों ने दिखाई रुचि
कंपनी ने बताया कि बाजार में इसके लॉन्च होने के बाद से अब तक 1.75 लाख लोग इस गाड़ी के लिए इंक्वायरी कर चुके हैं, वहीं 2.7 मिलियन लोगों ने इसकी साइट विजिट की है. यह गाड़ी किफायती कीमत के चलते यंगस्टर्स और पहली बार गाड़ी खरीदने वालों को काफी लुभा रही है.

ग्राहकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स
कंपनी के एक प्रमुख अधिकारी ने बताया की इतनी ज्यादा संख्या में बुकिंग और इंक्वायरी के अच्छे रिस्पॉन्स के लिए हम ग्राहकों को धन्यवाद देते हैं. सबसे खास बात यह है कि आधे से ज्यादा बुकिंग KUV100 के पेट्रोल वैरिएंट के लिए है. फिलहाल हम इसमें और सुधार की लगातार कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

तीन महीने तक का वेटिंग टाइम
इसके अलावा कंपनी ने इस कार का वेटिंग टाइम भी तीन महीने तक बढ़ा दिया है. बता दें कि Mahindra KUV100 कंपनी की तीसरी सब-4 मीटर गाड़ी है. इसके पहले कंपनी Quanto और TUV300 को लॉन्च कर चुकी है.

पहली बार पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल
Mahindra KUV100 को यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. कंपनी के मुताबिक, KUV100 में KUV का मतलब 'Kool Ulitily Vehicle' है. इस गाड़ी को प्रोडक्ट लाइन-अप में Mahindra XUV500 और Mahindra TUV300 से नीचे रखा गया है. इस कार में एक 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और एक 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर mFalcon D75 डीजल इंजन भी लगाया गया है. ऐसा पहली बार है जब महिंद्रा किसी गाड़ी में पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है.

Advertisement
Advertisement