scorecardresearch
 

Jio ने थामा Uber का हाथ, Paytm को मिलेगी कड़ी टक्कर

डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में Paytm को टक्कर देते हुए जियो ने Uber का हाथ थामा है. जल्द ही JioMoney ऐप के जरिए Uber राइड भी बुक की जा सकेगी.

Advertisement
X
Jio ने थामा Uber का हाथ
Jio ने थामा Uber का हाथ

भारत के Uber यूजर्स जो अब तक केवल Paytm वॉलेट के उपयोग से ही राइड बुक करते हैं अब वो रिलायंस Jio के जियो मनी जरिए पेमेंट कर पाएंगे.

Jio: हैपी न्यू ईयर के बाद अब प्राइम ऑफर, ये हैं अंबानी के बड़े ऐलान

रिलायंस ने सोमवार को यह जानकारी दी कि हमने Uber टेक्नोलॉजी के साथ मिला लिया है जिससे डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में Paytm के स्वामित्व को कड़ी चुनौती मिलेगी.

JIO हर दिन 10 रुपये में होगा अनलिमिटेड, हर सेकंड जुड़ रहे हैं 7 यूजर

डिजिटल पेमेंट की बाढ़ तब आई जब भारत सरकार ने नवंबर में नोटबंदी की घोषणा की थी. तब से ही सबसे ज्यादा फायदा Paytm को हुआ है.

1 अप्रैल से जियो के लिए देने होंगे पैसे, वॉयस कॉल रहेगा फ्री: मुकेश अंबानी

रिलायंस ने जियो मनी को दिसंबर में लॉन्च किया था. कंपनी का कहना है कि हम जल्द ही एक ऐसा प्लान लॉन्च करने जा रहे हैं जिससे यूजर्स ऐप से ही Uber राइड बुक और पेमेंट कर पाएंगे. ये फीचर Paytm भी नहीं ऑफर करता.

Advertisement
Advertisement