scorecardresearch
 

Auto Expo 2018: Honda ने पेश की X-Blade बाइक, Gixxer को मिलेगी टक्कर

Honda X Blade का हेडलैंप्स Hornet से काफी अलग है और यह एलईडी का है. फ्यूल टैंक को पतला रखा गया है, जबकि टेल लाइट्स भी एलईडी ही है. जैसा हमने पहले भी बताया है यह शार्प डिजाइन वाली बाइक है, क्योंकि कंपनी का कहना है कि इसे  युवाओं को टार्गेट करके बनाया गया है.

Advertisement
X
Honda X-Blade
Honda X-Blade

Auto Expo 2018 के दूसरे दिन होंडा ने एक नई बाइक X-Blade पेश की है. यह मिड रेंज सेग्मेंट की बाइक है और इसमें 160cc का इंजन दिया गया है. आपको बता दें कि इस सेग्मेंट में Honda CB Hornet भी है और इस नई बाइक की कुछ चीजें वैसी ही हैं. हालांकि इसका डिजाइन शार्प है. इसकी बिक्री मार्च से शुरू होगी और फिलहाल इसके कीमत के बारे में कंपनी ने नहीं बताया है.

Honda X-Blade में 162.7cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. ऐसा ही इंजन आपको Honda CB Hornet में भी मिलता है. X-Blade में 13.6bhp है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें भी टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क है और रियर में मोनोशॉक दिया गया है. इस बाइक के दोनों व्हील्स मे डिस्क नहीं है, बल्कि सिर्फ फ्रंट में डिस्क मिलेगा.

Advertisement

Honda X Blade का हेडलैंप्स Hornet से काफी अलग है और यह एलईडी का है. फ्यूल टैंक को पतला रखा गया है , जबकि टेल लाइट्स भी एलईडी ही है. जैसा हमने पहले भी बताया है यह शार्प डिजाइन वाली बाइक है, क्योंकि कंपनी का कहना है कि इसे  युवाओं को टार्गेट करके बनाया गया है.

बाजार में इस बाइक की टक्कर Pulsar NS 160 और Suzuki Gixxer से होगी. क्योंकि ये दोनों बाइक इस सेग्मेंट की हैं और आक्रामक भी हैं.

Honda X-Blade पांच कलर वेरिएंट के साथ पेश की गई है – मैट मार्वेल ब्लू मेटेलिक, मैट फ्रोजेन सिल्वर, पर्ल ब्लैक, पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मार्शल ग्रीम मेटेलिक. इस बाइक कीमत 80 से 90 हजार रुपये एक्स शोरूम रहने की उम्मीद की जा सकती है.  

Advertisement
Advertisement