जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपना एमपीवी (मल्टी परपस व्हीकल) मोबिलियो पेश कर दिया है. कंपनी ने आक्रामक कीमत नीति के तहत इसके दाम घोषित किए हैं. इसके सबसे निचले पेट्रोल वाले मॉडल की कीमत 6.49 लाख रुपये है जबकि डीजल संस्करण की कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू होगी. ये सभी कीमतें दिल्ली के लिए हैं.
होंडा कार्स इंडिया के प्रेसीडेंट और सीईओ हिरोनोरी कानायामा ने बताया कि कंपनी की दो कारों अमेज और सिटी की सफलता के बाद होंडा मोबिलियो का लॉन्च हुआ. इन दोनों की वजह से ही पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री में 83 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
होंडा मोटर कंपनी के मैनेजिंग ऑफिसर योशियूकी ने कहा कि भारत कंपनी के महत्वपूर्ण बाजारों में से है और मोबिलियो कंपनी के विकास में बड़ा रोल अदा करेगी. यह एमपीवी होंडा के बैंकॉक स्थित आरएंडडी सुविधा में विकसित की गई है. यह खास तौर से भारत और इंडोनेशिया जैसे बाजारों के लिए उतारी गई है.
होंडा की इस गाड़ी की कीमत उसकी प्रतिद्वंद्वी मारुति की एर्टिगा से ज्यादा है जिसका निचला मॉडल 5.8 लाख रुपये दिल्ली में है. इसके डीजल संस्करण की कीमत 7.22 लाख रुपये से शुरू होती है. मोबिलियो उत्तर प्रदेश स्थित सूरजपुर प्लांट में बन रही है. कंपनी ने इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है.