scorecardresearch
 

Honda ने पेश किया Jazz का ये खास एडिशन, जानें कीमत

Honda कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी प्रीमियम हैचबैक होंडा Jazz के प्रिविलेज एडिशन को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 7.36 लाख रुपये से 8.82 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली के बीच रखी गई है.

Advertisement
X
 Honda Jazz Privilege Edition
Honda Jazz Privilege Edition

Honda कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी प्रीमियम हैचबैक होंडा Jazz के प्रिविलेज एडिशन को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 7.36 लाख रुपये से 8.82 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली के बीच रखी गई है. इस नए एडिशन को कंपनी ने त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखकर खास तौर पर पेश किया है.

होंडा कार्स द्वारा जारी स्टेंटमेंट के अनुसार इस नये एडिशन में नए सिक्योरिटी फीचर्स और लैटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर शामिल किए गये हैं. इसमें कई नए सिस्टम भी लगाए गए हैं. ये हैचबैक होंडा Jazz V MT पेट्रोल और डीजल V CVT पेट्रोल ग्रेड पर बेस्ड है.

होंडा कार्स इंडिया के सिनियर वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्स) जनेश्वर सेन ने कहा, त्योहारों के मौसम में पेश हमारी होंडा Jazz स्पेशल एडिशन एक्सट्रा सिक्योरिटी और आरामदायक फीचर से लैस होगी. ये हमारे ग्राहकों के लिये उचित मूल्य पर बेहतर आकर्षण होगा.

Advertisement

होंडा के V MT स्पेशल एडिशन पेट्रोल की कीमत 7,36,358 रुपये और डीजल वर्जन की कीमत 8,82,302 रुपये होगी. वहीं V CVT पेट्रोल की कीमत 8,42,089 रुपये रखी गई है.

 

Advertisement
Advertisement