Honda को अपनी Amaze सबकॉम्पैक्ट सेडान के लिए बाजार से काफी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है. लॉन्च के बाद महज 13 महीनों के अंदर ही कंपनी ने देश में इस कार के 1 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है. ऐसे में इस सबकॉम्पैक्ट सेडान की सफलता का जश्न मनाते हुए होंडा ने Amaze के एक नए स्पेशल Ace एडिशन पेश किया है.
ये Ace एडिशन टॉप वेरिएंट VX पर बेस्ड है और इसे ग्राहक पेट्रोल और डीजल दोनों में ही खरीद पाएंगे. ग्राहकों के लिए Ace एडिशन अमेज को 3 कलर ऑप्शन- रेडिएंट रेड, लूनार सिल्वर और वाइट आर्किड पर्ल में पेश किया गया है. Ace Edition Amaze के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर 8.72 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 9.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.
Honda Amaze Ace Edition के स्पेसिफिक फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टाइलिश ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक ट्रंक स्पॉयलर, Ace एडिशन की ब्रांडिंग वाले सीट कवर्स, फ्रंट रूम लैम्प, ब्लैक डोर वाइजर, डोर एज गार्निश और एस एडिशन एंबलम दिया गया है.
मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Honda Amaze में 4-सिलिंडर, SOHC, i-VTEC, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 90 PS का पावर और 110 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस यूनिट के साथ मैनुअल और CVT दोनों का ही ऑप्शन मिलता है. साथ ही यहां 4-सिलिंडर, DOHC, i-DTEC, 1.5-लीटर डीजल मोटर का भी ऑप्शन मिलता है. ये यूनिट 100 PS का पावर और 200 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है.