scorecardresearch
 

Honda Amaze का ये नया ऑटोमैटिक वेरिएंट हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 8.56 लाख

Honda ने अपनी Amaze CVT VX वेरिएंट को लॉन्च किया है. इस वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरे जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. 

Advertisement
X
Honda Amaze
Honda Amaze

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने Amaze सेडान में एक नए VX CVT वेरिएंट को ऐड किया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 8.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. ये कीमत पेट्रोल  वेरिएंट की है. पहले CVT (ऑटोमैटिक वेरिएंट) केवल  Amaze के S और V वेरिएंट में ही दिया गया था. VX ऑटोमैटिक ट्रिम को इन वेरिएंट्स के बीच में जगह दी गई है और ये पेट्रोल और डीजल दोनों में ही उपलब्ध है.

होंडा Amaze डीजल VX CVT की कीमत 9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. VX CVT ट्रिम में जो फीचर्स दिए गए हैं, उसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड वॉयस कंट्रोल स्विच और रियर कैमरे शामिल हैं.

नई Honda Amaze को भारत में मई 2018 में लॉन्च किया गया था. नई  Amaze में फोर-सिलिंडर 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90PS का पावर और 110Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसके डीजल वेरिएंट में फोर-सिलिंडर 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 100PS और 200Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है.

Advertisement

सेफ्टी के लिहाज से नई  Amaze में स्टैंडर्ड तौर पर पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलार्म मिलता है. इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड तौर पर रियर पार्किंग सेंसर, ABS, डुअल एयरबैग्स,  Isofix चाइल्ड सीट एंकोरेज और इंपैक्ट सेंसिंग डोर लॉक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. मई 2018 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से 11 महीने के अंदर इस कार के 85,000 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement