scorecardresearch
 

Hero Pleasure Plus 110 हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Hero Pleasure Plus 110 लॉन्च हो चुकी है और इसकी बुकिंग की भी शुरुआत हो गई. हीरो ने प्लेजर के साथ एक दूसरा स्कूटर भी लॉन्च किया है.

Advertisement
X
Hero Pleasure Plus 110
Hero Pleasure Plus 110

भारतीय ऑटोमेकर हीरो मोटोकॉर्प ने पॉपुलर Pleasure स्कूटर (स्कूटी) का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है. Pleasure Plus 110 की कीमत 47,000 रुपये से लेकर 49,300 रुपये रखी गई है. आपको बता दें कि यह कंपनी के लिए पॉपुलर स्कूटर रहा है और इस बार Pleasure में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. 

Hero Pleasure 110 के लिए बुकिंग आज यानी 13 मई से शुरू हो गई है और इसकी बिक्री इस महीने के आखिर से होगी. इसे देश भर में हीरो मोटोकॉर्प डीलर्स से खरीदा जा सकता है. Pleasure का हेडलैंप डिजाइन भी बदल दिया गया है और अब इसमें यूएसबी चार्जिंग स्लॉट भी दिया गया है.

Hero Pleasure (2019) में 110cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगाया गयाहै जो 8bhp और 8.5Nm पीक टॉर्क देता है. इसमें भी कंपनी CVT यूज किया है. बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए इसमें IBS ( इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है जो अब अनिवार्य कर दिया गया है.

Advertisement

2019 Hero Pleasure Plus में पुराने मॉडल की तरह ही इंडिकेटर फ्रंट पैनल से में है और ये वैसे ही मैट सिल्वर ट्रिम से कनेक्टेड है. रियर से भी डिजाइन में बदलाव देखने को मिलता है. यहां अब टेल लाइट का भी डिजाइन बदला गया है. यह बॉडी कलर्ड पैनल है जो इसे एक अलग लुक देता है.

हीरो मोटोकॉर्प ने नई प्लेजर के साथ ही Hero Maestro Edge 125 भी लॉन्च किया है. इसकी कीमत लगभग 58 हजार रुपये से शुरू होती है. इस स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement