भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज नई Achiever 150 बाइक लॉन्च की है. इसकी शुरुआती कीमत 61,800 रुपये है और डिस्क ब्रेक के साथ यह 62,800 रुपये में उपलब्ध होगी. (कीमतें दिल्ली शोरूम की हैं)
i3S टेक्नॉलजी
iSmart की तरह कंपनी ने इसमें भी i3S टेक्लॉलोजी लगया है जो ना यूज होने पर इंजन को खुद से ऑन ऑफ करता है. इसके अलावा इसमें मेंटेनेंस फ्री बैट्री, साइड स्टैंड इंडिकेटर, विस्कस एयर फिल्टर और ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं.
BS-IV रेटिंग वाला 149 का इंजन
इंजन नया है और 149cc का है जो 13.4bhp का पावर देता है और 12.8Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. इस बाइक में आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा. कंपनी के मुताबिक इसमें दिया गया इंजन BS-IV (भारत स्टेज एमिशन स्टैंडर्ड) रेटिंग वाला है.
गौरतलब है कि भारत सरकार ने अप्रैल 2017 से सभी टू व्हीलर्स कंपनियों के लिए इस स्टैंडर्ड वाला इंजन देने का आदेश दिया है ताकि पॉल्यूशन को कंट्रोल में रखा जा सके.
कंपनी का दावा है कि यह बाइक महज पांच सेकंड्स में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
ऑटोमैटिक हेडलैंप्स के साथ कई नए फीचर्स
इस नई बाइक में पहले से बड़ा फ्यूल टैंक, रियर फेयरिंग, नया टेल लाइट और अनालॉग-डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है. इसके अलावा डे टाइम या कम विजिब्लिटी में सेफ्टी के लिए इसमें ऑटोमैटिक हेडलैंप दिया गया है.
तीन कलर वैरिएंट्स और लिमिटेड एडिशन बाजार में यह बाइक तीन कलर वैरिएंट्स के साथ उपलब्ध होगी. कंपनी ने 70 मिलियन कस्टमर्स होने के मौके पर एक लिमिटेड एडिशन बाइक भी लॉन्च की है जिसके 70 यूनिट्स ही बनाए गए हैं.